दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में सेना के एक पूर्व अधिकारी को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इस पूर्व अधिकारी पर विदेशी एजेंसियों के लिए जासूसी करने के आरोप है. जानकारी के मुताबिक दिल्ली कैंट इलाके से आरोपी मुकेश अरोड़ा को गिरफ्तार किया गया है. उसके ऊपर देश के खिलाफ जासूसी करने का आरोप लगा है. जानकारी के मुताबिक, 65 वर्षीय मुकेश अरोड़ा काफी समय से कनाडा में रह रहा था. सूत्रों के अनुसार, आईबी सेल के अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं.
इसी साल बीते मई महीने में पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले एक सैनिक मलकीयत सिंह उर्फ फौजी को गिरफ्तार किया गया था. अमृतसर देहात पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था. भारत-पाकिस्तान सीमा के साथ सटे गांव महावा का रहने मलकीयत डेढ़ साल पहले ही फौज में भर्ती हुआ था. तब एसएसपी विक्रम सिंह दुग्गल बताया था कि मलकीयत व्हाट्सऐप और मेल के माध्यम से पाकिस्तान के कुख्यात तस्करों और वहां की खुफिया एजेंसी आईएसआई के संपर्क में था. मलकीयत सिंह इन एजेंटों को सेना की अति संवेदनशील छावनियों की फोटो, ट्रेनिंग कैंपों और महत्वपूर्ण ठिकानों के नक्शे की जानकारी देता था |