अतरौलिया ।मुस्लिमों का पवित्र रमजान मास शुरू होने पर शांति व्यवस्था बनाए रखने व कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु उपजिलाधिकारी बुढ़नपुर व क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस के जवानों द्वारा भी शारीरिक दूरी का पालन किया जा रहा था।
फ्लैग मार्च अतरौलिया थाने से प्रारंभ होकर अतरौलिया बाजार के जामा मस्जिद, जोलहटोला, दुर्गा चौक ,बब्बर चौक ,होते हुए हैदरपुर ग्रामसभा सहित थाना क्षेत्र के कई चौराहों व बाजारों तक पहुंचा ।
फ्लैग मार्च के दौरान क्षेत्राधिकारी शीतला प्रसाद पाण्डेय द्वारा ध्वनि विस्तारक यंत्रों से लोगों को शांति की अपील की जा रही थी तथा घरों से बाहर निकलने पर मास्क अनिवार्य रूप से लगाने के लिए निर्देश दिए गए, साथ ही मुस्लिम बंधुओं से भी रमजान माह को शांतिपूर्वक मनाएं तथा अपने घरों में ही नमाज पढ़ेंने की अपील की गई।साथ ही स्थानीय जरूरी सामानों के दुकानदारों को नए नियमों के हिसाब से सुबह 7:00 से 10:00 तथा दोपहर 2:00 बजे से 5:00 बजे तक जरूरी सामानों की बिक्री हेतु दुकान खोलने तथा शारीरिक दूरी का कड़ाई से पालन करने की अपील कर रहे थे। जरूरी सामानों के अलावा कोई भी अन्य दुकानें नहीं खुलेंगी इस बात की भी जानकारी लोगों को दी गई । बिना मास्क घूमने वालों को 188 धारा के तहत कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से उप जिलाधिकारी बुढ़नपुर दिनेश मिश्रा ,क्षेत्राधिकारी शीतला प्रसाद पाण्डेय,प्रभारी निरीक्षक अतरौलिया हिमेन्द प्रताप सिंह, सब इंस्पेक्टर मदन कुमार गुप्ता, एसआई केसर यादव, महिला कांस्टेबल प्रतिभा मिश्रा, नेहा, कांस्टेबल अविनाश विश्वकर्मा, अवनीश सिंह, विनोद कुमार यादव, अमित कुमार जायसवाल, अरविंद तिवारी, सद्दाम सहित आदि लोग थे।