जौनपुर : कोटेदार द्वारा मानक से कम राशन देने पर महिलाओं ने किया हंगामा

जौनपुर । स्थानीय थाना क्षेत्र के विजय गिर पोखरा के कोटे की दुकान पर आधा दर्जन से अधिक महिलाओं सहित पुरुषों ने कोटेदार पर अनाज कम देने राशन कार्ड बनवाने के नाम पर दो दो सौ रुपया लेने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। जानकारी के अनुसार ग्राम सभा धीरपुर (विजय गीर) निवासी अंतोदय कार्ड धारक नन्हे लाल गौतम ने बताया कि उनका 6 यूनिट का अंतोदय कार्ड है।परंतु उन्हें प्रतिमाह 30 किलो ही अनाज मिलता है।अप्रैल माह के 15 तारीख के बाद उन्हें कोटेदार द्वारा 20 किलो चावल ही दिया गया। और उनके कार्ड पर 30 किलो अंकित किया गया। अनपढ़ होने के कारण वे पढ़ नहीं सके बाद में लोगों से जानकारी हुई।की कार्ड पर 30 किलो लिखा गया है। इसी क्रम में पात्र गृहस्थी कार्ड धारक जयदेवी का आरोप है।

कि उनका चार यूनिट है।और कोटेदार उन्हें 13 किलो अनाज देता है।पात्र गृहस्थी कार्ड धारक पिंकी देवी का भी यही आरोप है। कि कोटेदार उन्हें 25 किलो अनाज की जगह 15 किलो अनाज देता है।जबकि उनका पांच यूनिट का कार्ड है।और कई महिलाएं बिंदु देवी, निर्मला देवी, उर्मिला देवी ,उषा देवी ने राशन कार्ड बनवाने के लिए प्रति कार्ड दो- दो सौ रुपया लेने का कोटेदार पर आरोप लगाया।और कहा कि अभी तक कार्ड भी नहीं बना है। कोटेदार शिव कुमार ने बताया कि मेरे ऊपर गलत आरोप लगाया जा रहा है।जिसका जितना यूनिट है।उसको उतना राशन दे दिया जाता है। इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर आपूर्ति निरीक्षक रामपुर सुशील कुमार पांडे ने बताया कि विजयगिर पुखरा का प्रकरण दो-तीन दिनों से चल रहा है जो मेरे संज्ञान में है मैं मंगलवार को जा कर देखता हूं कि मामला क्या है यदि कोटेदार गलत पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *