नई दिल्ली. भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज शुरू होने में अब महज 2 दिन बचे हैं. टी-20 3 नवंबर को अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. हालांकि इस मैच से पहले बांग्लादेश के खिलाड़ी लिट्टन दास खबरों में आ गए हैं. लिट्टन दास गुरुवार को एक सवाल पर बुरी तरह चिढ़ गए और जब उनसे शाकिब अल हसन के बैन पर सवाल पूछा गया तो वो रोने लगे.
लिट्टन दास रो पड़े
रिपब्लिक वर्ल्ड में छपी खबर के मतुबाकि लिट्टन दास शाकिब अल हसन पर सवाल सुनते ही रोने लगे. लिट्टन दास ने शाकिब अल हसन को बांग्लादेश का बेस्ट खिलाड़ी बताते हुए कहा कि टीम को उनकी कमी खलेगी. हालांकि लिट्टन दास ने ये भी कहा कि ये युवा खिलाड़ियों के पास मौका है और उन्हें खुद को साबित करने की जरूरत है.
लिट्टन दास ने कहा हमारी टीम में ज्यादातर खिलाड़ी जूनियर या नए है नए खिलाड़ियों को मैसेज दे दिया गया है कि उन्हें जिम्मेदारी के साथ खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन करना है. हमें उम्मीद है कि युवा खिलाड़ी अपना स्वाभाविक खेल खेलेंगे.’
सवाल पूछने पर भड़के लिट्टन दास
लिट्टन दास एक सवाल पर भड़क भी गए. लिट्टन से पूछा गया कि साल 2015 की एक सीरीज को छोड़कर बांग्लादेश ने भारत से कई रोमांचक मैच गंवाए हैं, इसका कारण क्या है? इस पर लिट्टन खिसिया गए और उन्होंने कहा- ये कैसा सवाल है? हालांकि इसके बाद लिट्टन ने संभलते हुए कहा- ‘भारत भाग्यशाली है कि उसने सभी रोमांचक मैच जीते हैं. हम मैच फिनिश नहीं कर पाए. इस बार हम जीत की कोशिश करेंगे|