लालगंज (आजमगढ़ )क्वॉरेंटाइन सेंटर से 81लोगो को उनके घर पहुचाया गया । उक्त लोगो मे कोरोना का कोई लक्षण नही पाया गया जिससे उक्त लोगो मे काफी प्रसन्ऩता दिखी ।
उपजिलाधिकारी पंकज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि लालगंज ब्लाक स्थित मां शारदा डिग्री कॉलेज मईखड़कपुर में क्वारेटाइन व्यवस्था की गई थी इसमें बाहर से आए हुए कुल 52 व्यक्तियों को क्वॉरेंटाइन किया गया था
यह सभी लोग दूसरे प्रदेश से आए हुए थे इनको चिकित्सीय निगरानी में 14 दिन तक रखा गया चिकित्सीय परीक्षण के पश्चात इन सभी को तहसील द्वारा बस के माध्यम से सैनिटाइजिंग का पालन करते हुए सभी को घर पर पहुंचाया गया इसमें किसी भी व्यक्ति में कोई कोरोना का लक्षण नहीं था सभी स्वस्थ हैं
इसी प्रकार चौरी बेलहा डिग्री कॉलेज तरवा में बाहर से आए हुए 29 व्यक्तियों को रोका गया था इनको भी स्वास्थ्य परीक्षण के बाद सभी को इनके घर छोड़ दिया है इन सभी सेंटरो पर साफ-सफाई खाने पीने की सुविधाओं का प्रबंध किया गया था जाते हुए सभी व्यक्ति खुश थे और उन्होंने सफाई कर्मचारियों रसोईया और समस्त स्टाफ के प्रति आभार व्यक्ति किया।