गृह मंत्री अमित शाह ने किया दिल्ली पुलिस के नए मुख्यालय का उद्घाटन
नई दिल्ली। संसद मार्ग थाने के समीप जय सिंह रोड पर स्थायी रूप से बनाई गई दिल्ली पुलिस मुख्यालय (डीपीएचक्यू) की इमारत का केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को नए पुलिस मुख्यालय के रूप में उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि 70 साल बाद दिल्ली पुलिस को अपना मुख्यालय में मिला है। इसके साथ अमित शाह ने कहा कि बेहतर आंतरिक सुरक्षा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्राथमिकता में शामिल है। इसके साथ ही कार्यक्रम के दौरान बाटला हाउस एनकाउंटर में मारे गए इंस्पेक्टर दिवंगत मोहन चंद शर्मा को मुख्य अतिथि अमित शाह ने श्रद्धाजंलि दी।
पहले चरण के तहत चार मंजिलें बनकर तैयार हो गई हैं। हाई टेक तरीके से बनाई गई इस इमारत का
उद्घाटन के बाद आइटीओ स्थित पुलिस मुख्यालय में बैठने वाले सभी वरिष्ठ अधिकारी यहीं पर बैठना शुरू करेंगे। पुराने मुख्यालय को धीरे-धीरे खाली कर दिया जाएगा। आजादी के बाद से अबतक पुलिस मुख्यालय चार अलग-अलग सरकारी भवनों में अस्थायी रूप से चलता रहा है।
वर्तमान में आइटीओ पर पीडब्ल्यूडी के भवन में चल रहे दिल्ली पुलिस मुख्यालय में 80 ऑफिस हैं। जगह कम पड़ने के कारण कई अधिकारी दिल्ली के विभिन्न इलाकों में बैठते थे। ऐसे में जहां पुलिस आयुक्त को बैठक लेने में परेशानी आती थी वहीं अधिकारियों को भी बार-बार मुख्यालय आने में परेशानी का सामना करना पड़ता था।
नया पुलिस मुख्यालय आठ एकड़ में बन रहा है जिसमें 17 मंजिल होंगी। आइटीओ स्थित मुख्यालय में पार्किंग की भी दिक्कत थी। करीब आठ एकड़ में बन रहे नए मुख्यालय में बेसमेंट में दो तल पार्किंग बनाई गई है, जिसमें एक हजार से अधिक कारें व बाइक पार्क की जा सकेंगी। मुख्यालय परिसर में बाहर भी लोग पार्किंग कर सकेंगे।