किसानों के लिए खुशखबरी! सिर्फ 20 रुपये में खत्म कर सकते हैं पराली
नई दिल्ली. हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और एनसीआर के लिए पराली मुसीबत बन गई है. इसके समाधान के महंगे तरीके की वजह से किसान (Farmers) इसे जलाना बेहतर समझ रहे हैं. जबकि कृषि वैज्ञानिकों ने इसका बहुत सस्ता तोड़ पहले ही निकाल लिया था. प्रचार-प्रचार के अभाव से किसानों तक यह खोज नहीं पहुंच सकी है. सिर्फ 20 रुपये के खर्च में एक एकड़ खेत की पराली को गलाया जा सकता है. इससे दो फायदे हैं. खेती की उर्वरा शक्ति बढ़ेगी और प्रदूषण भी नहीं फैलेगा. इस समाधान का नाम है वेस्ट डी-कंपोजर. जिसे कृषि मंत्रालय से जुड़े गाजियाबाद स्थिति नेशनल सेंटर ऑफ ऑर्गेनिक फार्मिंग ने डेवलप किया है.
प्लांट प्रोटक्शन के प्रोफेसर आईके कुशवाहा ने न्यूज18 हिंदी से बातचीत में बताया कि वेस्ट डी-कंपोजर की एक डिब्बी 20 रुपये की है. इसमें फसलों के मित्र फंगस होते हैं. यह करीब एक माह में पराली को गला देंगे. इससे खेत की उर्वरा शक्ति बढ़ेगी. आर्गेनिक कार्बन बढ़ेगा और दीमक कम हो जाएगी. इस तरह यह पर्यावरण और किसान दोनों के लिए हितैषी है. वेस्ट डि-कंपोजर का कोई साइड इफेक्ट नहीं है.
20 रुपये बनाम डेढ़ लाख
पराली को खत्म करने के लिए बाजार में डेढ़ लाख रुपये तक की मशीनें बिक रही हैं. इस पर केंद्र सरकार 50 फीसदी की सब्सिडी दे रही है. इस महंगे समाधान को किसान अपनाना नहीं चाहता. लिहाजा न पराली का जलना खत्म हो रहा है और न दिल्ली में प्रदूषण. पराली की समस्या तीन-चार हफ्ते ही चलती है. ऐसे में कोई किसान महंगी मशीनों का बोझ नहीं डालना चाहता. क्योंकि ये मशीनें साल के ज्यादातर समय बेकार पड़ी रहेंगी. जाहिर है कि 20 रुपये वाले समाधान को मशीनों की मार्केटिंग वाले गैंग ने किसानों तक पहुंचने नहीं दिया.
दवा पर 50 फीसदी छूट
डी-कंपोजर की खरीद पर हरियाणा ने 50 फीसदी की छूट दे दी है. यानी इसकी डिब्बी सिर्फ 10 रुपये में मिल सकेगी. हरियाणा पराली जलाने वाले वाले राज्यों में शामिल है.
मशीन पर 50 फीसदी सब्सिडी फिर भी महंगी
धान की फसल अब मशीनों से कट रही है. मशीन एक फुट ऊपर से धान का पौधा काट देती है. जो शेष भाग बचता है वो किसान के लिए समस्या बन जाता है. इसे कटवाने की बजाए किसान जला देता है. इस समस्या से निपटने के लिए कृषि वैज्ञानिकों ने एक मशीन तैयार की है. इसका नाम पेड्डी स्ट्रा चोपर (Paddy Straw Chopper Machine) है. लेकिन इसका दाम है 1.45 लाख. इसे ट्रैक्टर के साथ जोड़ दिया जाता है और यह पराली के छोटे-छोटे टुकड़े बनाकर खेत में फैला देती है. बारिश होते ही पराली के ये टुकड़े मिट्टी में मिलकर सड़ जाते हैं. इन मशीनों पर 50 फीसद तक की सब्सिडी है|