राजस्थान के जयपुर में कोरोनावायरस का एक संदिग्ध मरीज मिला है। उसे शहर के सवाईमान सिंह अस्पताल (एसएमएस) में भर्ती कराया गया है। युवक जयपुर के चौमूं इलाके का रहने वाला है और हाल ही में चीन से लौटा है। युवक को सर्दी-जुकाम की शिकायत है। डॉक्टरों को जब उसके चीन से आने का पता चला तो उसे तुरंत हॉस्पिटल के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया। संदिग्ध मरीज का ब्लड सैंपल पुणे स्थित नेशनल वायरोलॉजी लैब में जांच के लिए भेजा गया है।
इससे पहले सोमवार को भी जयुपर के ही एक युवक को कोरोनावायरस का संदिग्ध मरीज मानते हुए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। बुधवार को उसकी पुणे से रिपोर्ट आ गई। रिपोर्ट निगेटिव आई है। राहत की खबर यह है कि जनवरी माह में राजस्थान में 19 लोग चीन से लौटे हैं। इनमें से 18 अब तक पूरी तरह स्वस्थ हैं।
केंद्र ने ली चीन से लौटे लोगों के हेल्थ की जानकारी
एसीएस (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार ने चीन से लौटे 19 लोगों की लिस्ट प्रदेश को उपलब्ध कराई थी। बुधवार को वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी की रिपोर्ट केंद्र को बता दी गई है। चीन से आए हर व्यक्ति की हेल्थ की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही थी। 18 लोग अब तक स्वस्थ्य हैं। उनकी निगरानी अभी भी की जा रही है।
उन्होंने बताया कि जयपुर एयरपोर्ट पर लगातार पैसेंजर की स्क्रीनिंग की जा रही है। स्क्रीनिंग के लिए अब एयरपोर्ट पर थर्मल स्कैनर की व्यवस्था भी कर दी गई है।