चीन के कुछ शहरों में फैले जानलेवा कोरोना वायरस की दहशत ने कारोबारियों को बेचैन कर दिया है। फिलहाल बुंदेलखंड के करीब 150 कारोबारियों ने चीन का टूर टाल दिया है। अकेले झांसी से ही हर माह 60 लोग कारोबार के सिलसिले में चीन जाते हैं।
शहर के कारोबारी राजीव राय का लखनऊ में होटल बन रहा है। होटल का सारा फर्नीचर वह चीन में तैयार करवा रहे हैं। इसे लेकर वहां के फर्नीचर कारोबारियों से बात भी हो गई है। लगभग दो करोड़ रुपये की फाइनल डील करने उन्हें फरवरी में चीन जाना था, लेकिन इससे पहले ही जानलेवा कोरोना वायरस की दहशत फैल गई। इसकी वजह से उन्होंने अपना चीन जाने का दौरा रद्द कर दिया है।
हालांकि, वहां से व्यापारियों के लगातार फोन आ रहे हैं, वे अपने इलाके को सुरक्षित बता रहे हैं। बावजूद, राजीव कोई रिस्क लेना नहीं चाहते। यह केवल एक व्यापारी की बात नहीं है, बल्कि क्षेत्र के दो सैकड़ा से अधिक लोगों ने अपने चीन के दौरे रद् कर दिए हैं। इनमें पर्यटन के अलावा सैर सपाटे के लिए जाने वाले लोग भी शामिल हैं।
बुंदेलखंड क्षेत्र से चीन जाने वालों की संख्या खासी है। हर माह 150 लोग चीन के लिए उड़ान भरते हैं। इनमें कांच, प्लाइवुड, बिजली उपकरण व फर्नीचर कारोबारी शामिल हैं। इसके अलावा तमाम लोग हांगकांग सैर सपाटे के लिए भी जाते हैं। लेकिन, कोरोना वायरस की वजह से सभी ने अपने दौरे रद कर दिए हैं। अब वे सब वहां का माहौल ठीक होने के बाद ही चीन जाने की योजना बना रहे हैं। उनका कहना है कि जान का रिस्क लेकर व्यापार या पर्यटन के सिलसिले से वे वहां नहीं जा सकते हैं।
फर्नीचर, इलेक्ट्रानिक्स आइटम तथा अन्य कई सामान चीन से आते हैं। बुंदेलखंड के तकरीबन डेढ़ सौ कारोबारी सीधे तौर पर चीन से सामान मंगाते हैं। इस सिलसिले में उनका चीन जाना भी होता है। कोरोना वायरस के कारण सभी चीन जाने से बच रहे हैं। कारोबार पर भी इसका असर है।
-अशोक जैन, जिलाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल
मैं अपने पांच मित्रों के साथ चार दिन के लिए हांगकांग जा रहा था। इस यात्रा की दो महीने पहले तैयारी कर ली थी। पैकेज फाइनल कर लिया गया था। पंद्रह फरवरी को वहां पहुंचना था। लेकिन, कोरोना वायरस के खतरे की वजह ये अब ये प्लान रद कर दिया है।
-हाजी कदीर, व्यवसायी
चीन से भारी मात्रा में भारत फर्नीचर आता है। हमारे यहां भी चीन के फर्नीचर की विस्तृत रेंज उपलब्ध है। बाजार में इसकी मांग भी बहुत है। फर्नीचर का ऑर्डर देने के लिए 30 जनवरी को चीन जाने की योजना थी। लेकिन, यह ये कार्यक्रम निरस्त कर दिया है।
– ति व्यास, फर्नीचर व्यवसायी
कंपनी की तरफ से पहले भी चीन जा चुका हूं। अगले माह कंपनी ने अपने कई डीलरों को चीन का ऑफर दिया था। इसमें व्यावसायिक गतिविधियों के साथ-साथ सैर सपाटा भी शामिल था। लेकिन, अब सभी डीलरों ने जाने से हाथ खड़े कर दिए हैं। इसकी सूचना कंपनी को भी दे दी गई है।