कश्मीर के पट्टन इलाके से लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी जिंदा गिरफ्तार

श्रीनगर। कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ अभियान चला रही जम्मू-कश्मीर पुलिस को मंगलवार को उस समय बड़ी सफलता मिली जब उन्होंने उत्तरी कश्मीर के पट्टन इलाके से लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी को जिंदा गिरफ्तार किया। 19 वर्षीय साजिद फारूक डार उर्फ अदनान पुत्र फारूक अहमद डार पिछले कई सालों से लश्कर के लिए काम कर रहा था। वह जिला बारामुला के गुंडपरंग मादवन हाजिन अंदुरगाम पट्टन का ही रहने वाला है।

पुलिस साजिद से पूछताछ कर रही है। पुलिस का मानना है कि साजिद से उन्हें लश्कर से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकती है। सूत्रों का कहना है कि साजिद ने पुलिस को यह जानकारी दी है कि घाटी में अभी भी कई ओवरग्राउंड वर्कर आतंकवादी संगठनों के लिए काम कर रहे हैं। इन सूचनाओं के आधार पर पुलिस ने ओवरग्राउंड वर्करों की धरपकड़ के लिए जिला बारामुला के कई इलाकों में छापामारी भी की है। यह भी जानकारी मिली है कि आतंकवादी संगठन कश्मीर में एक बार फिर अपना पकड़ मजबूत बनाने का प्रयास कर रहा है। लोगों में डर, सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।

यही नहीं स्थानीय आतंकवादियों को यह जिम्मेदारी भी सौंपी गई है कि वे लोकल युवकों को संगठनों में शामिल करवाएं ताकि घाटी में जेहाद को जिंदा रखा जाए। वहीं जम्मू-कश्मीर पुलिस भी आतंकवादी संगठनों के इन प्रयासों को नाकाम बनाने के लिए मुहिम छेड़े हुए है। भटके हुए युवकों को मुख्यधारा में वापिस लाने के साथ-साथ आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे राष्ट्रविरोधी तत्वों पर शिकंजा मजबूत किया जा रहा है। पिछले एक महीने के दौरान सुरक्षाबलों ने 19 आतंकवादियों को मार गिराया है जबकि 10 आतंकवादी गिरफ्तार किए गए हैं।

सनद रहे कि गत सोमवार को जिला अनंतनाग में जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। इस मुठभेड़ के दौरान दो जवान भी घायल भी हुए हैं। पुलिस का कहना है कि इलाके में अभी भी कुछ आतंकवादी मौजूद हैं, जिनकी धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान चलाया हुआ है। अभी तक कोइ भी आतंकवादी नहीं देखा गया है।

admin2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *