खन्ना | खन्ना के बाहोमाजरा में घर के बाहर खेल रहे 4 साल के बच्चे काे 3 आवारा कुत्तों ने नोच खाया। बुरी तरह जख्मी बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने मां की गोद में तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया। पिता प्रेम चंद ने बताया कि वह बिहार से 4 दिन पहले परिवार समेत गांव बाहाेमाजरा अाए थे। 26 जनवरी के दिन 4 साल का बेटा बिराज घर के बाहर खेल रहा था जबकि बेटी और उसकी मां कमरे के अंदर थी। 3 आवारा कुत्ते आए और उसे घसीटते हुए ले गए। बच्चे की चीखें सुनकर बेटी और मां ने बचाने कोशिश की लेकिन तब तक कुत्तों ने बच्चे का जबड़ा, कान व मुंह, सिर बुरी तरह से नोच डाला था। बच्चे के शरीर में 20 से ज्यादा जख्म थे। गांव के साथ ही कूड़े का डंप है। यहां पर जानवर भी फेंके जा रहे हैं। इसलिए कुत्ते खूंखार हो गए हैं।
कौंसिल के पास उपाय नहीं, अस्पताल में टीके नहीं
कुत्तों से निजात को नगर कौंसिल के पास कोई उपाय नहीं है। अस्पताल में एंटी रैबीज टीकों का भी स्टाॅक नहीं है। एसडीएम ने टीम बुलाने को कहा था, पर हुआ कुछ नहीं।