कैथल में एक 13 वर्षीय बच्ची के साथ रेप का मामला सामने आया है। आरोपी बच्ची के पिता पर है। बच्ची की मां की मौत हो चुकी है। उसकी मौसी ने चाइल्ड हैल्प लाइन को शिकायत भेजी तो महिला थाना पुलिस हरकत में आई। इसके बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कैथल शहर की एक कॉलोनी में रहने वाली 13 वर्षीय बच्ची की मां की मौत हो चुकी है। वह सरकारी स्कूल में पढ़ती है। पिता ने दूसरी शादी कर ली। एक दिन उसका पिता रेप कर रहा था तो पड़ोस की एक महिला ने देख लिया।
आरोपी ने उसे डरा धमका कर चुप करा दिया। महिला ने यह बात बच्ची की मौसी को बता दी। बच्ची की मौसी ने चाइल्ड हैल्पलाइन पर फोन करके शिकायत कर दी। उसकी शिकायत पर बाल संरक्षण अधिकारी ने महिला थाना पुलिस को सूचना दी। बच्ची से पूछताछ की तो उसने पिता पर रेप का आरोप लगाया। महिला थाना प्रभारी डॉक्टर नन्ही ने बताया कि बच्ची की मौसी की शिकायत पर पिता के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।