दिल्ली में आम आदमी पार्टी के बड़े नाम जैसे मनीष सिसोदिया और राजेंद्र पाल गौतम व अन्य उम्मीदवार गुरुवार को अपना नामांकन भरेंगे। इस दौरान सभी उम्मीदवार अपने-अपने तरीके से नामांकन करने पहुंचेंगे। पढ़ें दिनभर दिल्ली में रानजीति को लेकर क्या हलचल हुई…
दिल्लीः आज नामांकन दाखिल करेंगे मनीष सिसोदिया, मंदिर में की पूजा
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पिछली बार की तरह इस बार भी पूर्वी दिल्ली की पड़पड़गंज विधानसभा से चुनाव लड़ रहे हैं। पर्चा दाखिल करने जाते वक्त मनीष सिसोदिया ने पदयात्रा की। सिसोदिया के साथ भारी संख्या में उनके समर्थक भी मौजूद थे।
मनीष सिसोदिया पैदल मार्च कर पहुंचे पटपड़गंज के एक मंदिर और फिर वहां विधिवत पूजा-अर्चना की। बताया जा रहा है कि यहीं से वह नामांकन केंद्र तक बाइक पर जाएंगे।
आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ट नेता और दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया आज अपना नामांकन भरेंगे। सिसोदिया पटपडगंज से अपना नामांकन भरने के लिए सुबह 9.30 बजे समर्थकों के साथ पैदल मार्च करते हुए निकले। वहीं, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा से अपना नामांकन सोमवार, 20 जनवरी को दाखिल करेंगे।