चूरू जिले में राजलदेसर के पास गुरुवार को एक बस और वैन की आमने-सामने की भिड़ंत में वैन में सवार आठ लोगों की मौत हो गई तथा बस में सवार कुछ लोग घायल हो गए। मरने वाले सभी लोग बीकानेर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। हादसा बस के ओवरटेक करने के कारण हुआ। कोहरे के कारण सामने से आ रही वैन नजर नहीं आई और बस ने वैन को टक्कर मार दी।
इलाके में कोहरा भी छाया हुआ था जिससे विजिबिलिटी कम थी। पुलिस ने शव राजलदेसर सीएचसी में रखवाए हैं। एसपी तेजस्विनी गौतम ने बताया कि एक वैन बीकानेर से रतनगढ़ आ रही थी। वैन में आठ लोग सवार थे। इन लोगों के परिवार में शादी है। शादी के लिए निमंत्रण देने ये लोग रतनगढ़ आ रहे थे। नेशनल हाईवे 11 पर राजलदेसर के पास एक बस ने किसी वाहन को ओवरटेक किया। तभी सामने से आ रही वैन को बस ने टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि वैन का आगे का हिस्सा गायब हो गया और उसमें सवार लोग सड़क पर जा गिरे। वैन में सवार आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बस में सवार कुछ यात्री घायल हो गए। सूचना पर राजलदेसर और रतनगढ़ पुलिस वहां पहुंची तथा शवों को राजलदेसर सीएचसी में रखवाया तथा घायलों को भी अस्पताल पहुंचाया।