रांची, रांची के टेंडरग्राम स्थित झारखंड एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) परिसर में गुरुवार को डीजीपी कमल नयन चौबे ने गुरुवार को झारखंड जगुआर (एसटीएफ) के 360 जवानों तथा बीएसएफ व सीआरपीएफ के अधिकारियों को संबोधित किया। उन्होंने इस दौरान जवानों और अधिकारियों का हौसला बढ़ाया तथा उग्रवाद पर नियंत्रण के टिप्स भी दिए।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि झारखंड एसटीएफ को ऐसा प्रशिक्षण मिलेगा कि यह बल देश के नामी-गिरामी बल में शामिल होगा। इस बल के पास भी अत्याधुनिक हथियार होंगे, ताकि आंतरिक सुरक्षा के लिए केंद्रीय बलों के सहयोग की जरूरत नहीं पड़े। उन्होंने कहा कि देश के सबसे सशक्त आंतरिक बल माना जाने वाले तेलंगाना के ग्रेहाउन बल की तर्ज पर झारखंड एसटीएफ को विकसित किया जाएगा। इसके लिए यहां के अधिकारियों का एक दल तेलंगाना जाएगा, ताकि वहां के ग्रेहाउन बल के साथ रहकर उसके कार्य-कौशल को सीख सके।
करीब छह घंटे की बैठक में डीजीपी ने एसटीएफ के प्रदर्शन, संरचना और प्रशिक्षण की गहन समीक्षा की। जवानों के फायरिंग के अभ्यास और उग्रवाद की समस्या से निपटने के लिए बल की आत्मनिर्भरता के बिंदु पर भी समीक्षा की गई है। डीजीपी ने बताया कि बैठक में सामने आए तथ्यों से मुख्य सचिव डॉ. डीके तिवारी व गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह को अवगत कराएंगे।
एक सप्ताह के भीतर तेलंगाना जाएगी झारखंड पुलिस के अधिकारियों की टीम
देश की आंतरिक सुरक्षा के मामले में तेलंगाना के ग्रेहाउन बल को सबसे सशक्त माना गया है। झारखंड के एसटीएफ को ग्रेहाउन बल की तर्ज पर ही सशक्त बनाने की तैयारी है। डीजीपी ने आइजी ऑपरेशन साकेत कुमार सिंह को यह निर्देश दिया है कि वे पदाधिकारियों की एक टीम तैयार करें, जो तेलंगाना जाएगी और वहां के बल के साथ समय बिताएगी। ये अधिकारी वहां के ग्रेहाउन बल की खासियतों को जानेंगे और अपने बल में कहां कमी है, उसकी समीक्षा करेंगे। टीम एक सप्ताह के भीतर तेलंगाना के लिए रवाना होगी।
डीजीपी ने शहीद बेदी पर दी श्रद्धांजलि, मंदिर में भी की पूजा
झारखंड जगुआर परिसर में बैठक के पूर्व डीजीपी कमल नयन चौबे ने वहां शहीद स्मारक पर पहुंचे और शहीद बेदी पर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद परिसर स्थित मंदिर में पहुंचे, जहां पूजा-अर्चना की।
मौके पर ये रहे मौजूद
डीजीपी कमल नयन चौबे, एडीजी ऑपरेशन मुरारी लाल मीणा, आइजी अभियान साकेत कुमार सिंह, एसपी अभियान क्रांति कुमार गणिदेशी, एसपी प्रशासन शैलेंद्र कुमार सिन्हा आदि उपस्थित थे।