अलवर. राजस्थान के अलवर में मंगलवार सुबह शिशु चिकित्सालय के एफबीएनसी वार्ड (फैसिलिटी बेस्ड न्यूबोर्न केयर) में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। घटना के वक्त वार्ड में 15 बच्चे भर्ती थे। इसमें एक बच्ची झुलस गई। वहीं अन्य बच्चों को बचाने में अस्पताल की 3 महिला कर्मचारी भी झुलस गईं।
जानकारी के मुताबिक, राजकीय गीतानंद शिशु चिकित्सालय में सुबह करीब 5 बजे एफबीएनसी वार्ड में रखी एक मशीन में शॉर्ट सर्किट हो गया। इससे वार्ड में आग फैल गई। जो बच्ची आग में झुलसी है वह करीब 20 दिन पहले पैदा हुई थी। सांस में दिक्कत होने के कारण पिछले 7 दिनों से अस्पताल में भर्ती थी। एफबीएनसी वार्ड में मशीनों के अंदर बच्चों को रखा जाता है। अस्पताल के लोगों ने बताया कि जिस मशीन में आग लगी वो पूरी तरह जल गई। बाकी 14 बच्चों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।
झुलसी बच्ची के परिजनों ने बताया कि रात करीब 10.30 बजे वे बच्ची के साथ ही थे। तब तक वो सुरक्षित थी। सुबह करीब 6 बजे अस्पताल से फोन आया कि आप जल्दी आ जाओ। बच्ची की तबियत खराब है। परिजनों का आरोप है कि हमें अभी तक बच्ची को दिखाया भी नहीं गया है। उसे कहां लेकर गए हैं इसकी भी जानकारी नहीं दी गई है।