मेरठ समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आज हाई अलर्ट, कई जिलों में कल तक स्कूलों की छुट्टी |

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर चल रहे विरोध के बीच आज मेरठ, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बागपत, शामली समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट रहेगा। जुमे की नमाज को देखते हुए मेरठ शहर में 22 संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे।

ये इलाके पुलिस प्रशासन की कड़ी निगरानी में रहेंगे। वहीं, बृहस्पतिवार दोपहर डीएम के आदेश पर शुक्रवार और शनिवार को बारहवीं तक के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया। विगत 20 दिसंबर को जुमे की नमाज के बाद हापुड़ रोड और लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में जमकर उपद्रव हुआ था। उपद्रवियों ने पुलिस की दो चौकियां फूंक दी थी। इस हिंसा में छह लोगों की मौत हुई थी।

वहीं बिजनौर, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बागपत, शामली में भी प्रशासन अलर्ट है। नागरिकता संशोधन कानून के विरोध पर बीते शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हुए उपद्रव के मद्देनजर बृहस्पतिवार को जगह जगह पैदल मार्च किया गया। जोन और सेक्टर में बांटकर सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई है। धारा 144 लागू है तथा इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है, तो स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। किसी भी तरह के  प्रदर्शन, जुलूस और रैली पर पूरी तरह पाबंदी है।

बिजनौर में शुक्रवार को नमाज के बाद माहौल शांत रखने के लिहाज से जिले में 10 कंपनी पीएसी व अर्द्धसैनिक बल को लगाया गया है। विभिन्न जगह पैदल मार्च किया गया है। छह ड्रोन कैमरों से निगरानी कराई जाएगी। 250 जगह पर सीसीटीवी लगाए गए हैं। इंटरनेट सेवा बृहस्पतिवार दोपहर ही बंद कर दी गईं। स्कूलों में अवकाश किया गया है।

मुजफ्फरनगर शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जुमे की नमाज के बाद अधिकारी लोगों को नमाज के बाद सड़कों पर नहीं आने के लिए समझा रहे हैं। एक सप्ताह पूर्व हुए उपद्रव वाले स्थानों में मदीना चौक, कच्ची सड़क, मीनाक्षी चौक, फक्करशाह चौक व अन्य स्थलों पर भी फोर्स तैनात कर दी गई है। इसी बीच बृहस्पतिवार को सरवट क्षेत्र में विवादित पोस्टर लगाकर कुछ लोगों ने शहर की फिजा बिगाड़ने की कोशिश की। पुलिस ने तत्काल उक्त पोस्टर उतारकर कब्जे में ले लिए।

सहारनपुर में जुमे की नमाज के बाद नागरिकता संशोधन कानून के विरोध को देखते हुए जिले में अलर्ट घोषित कर दिया है। बृहस्पतिवार दोपहर को ही इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं। पुलिस अधिकारियों ने जिले भर में पैदल मार्च निकालकर शांति बनाए रखने की अपील की। देवबंद में जुलूस, धरना प्रदर्शन और रैली आदि पर पूर्णत: पाबंदी लगा दी गई है।

उधर, बागपत को चार जोन और 16 सेक्टर में बांट दिया गया है। चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात है। उधर, शामली जिले को चार सुपर जोन, नौ जोन और 58 सेक्टर में बांटकर सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। 10 क्यूआरटी और एक कंपनी पीएसी को संवेदनशील क्षेत्रों में तैनात किया है। कैराना पर खास फोकस रहेगा। डीएम और एसपी ने शांति समितियों की बैठक कर शांति की अपील की। जिले में इंटरनेट सेवाओं को बृहस्पतिवार देर शाम से शुक्रवार शाम चार बजे तक बंद करने के निर्देश दिए हैं।

74 मुकदमे हो चुके हैं दर्ज

बीते शुक्रवार को भी जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शनों के दौरान हिंसा हुई थी। पथराव, तोड़़फोड़ और आगजनी की गई थी। हिंसा में बिजनौर के नहटौर में दो युवकों की गोली लगने से मौत हुई थी, जिनमें सुलेमान की मौत पुलिस की गोली लगने से हुई, जबकि अनस की मौत उपद्रवियों की गोली लगने से बताई गई थी। दोनों जिलों में 47 पुलिसकर्मी भी उपद्रव में घायल हुए।

मुजफ्फरनगर में उपद्रव के दौरान नूरा की मौत हुई थी। उपद्रव को लेकर मुजफ्फरनगर में 40 मुकदमे दर्ज हुए, जिनमें 258 नामजद और 6000 से ज्यादा अज्ञात आरोपी हैं। इनमें से 73 की गिरफ्तारी हो चुकी है। बिजनौर में 31 मुकदमे दर्ज हुए, जिनमें 215 नामजद और 5400 से ज्यादा अज्ञात आरोपी हैं इनमें 146 आरोपियों की गिरफ्तारी हो गई है।

बिजनौर पालिका के पूर्व चेयरमैन सहित तीन आरोपियों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया गया है। सहारनपुर में दो मुकदमे दर्ज हुए, जिनमें दो नामजद और 1850 अज्ञात आरोपी हैं। शामली में पुलिस ने चार युवकों को हिंसा भड़काने की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया, जो पीएफआई (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) के कार्यकर्ता बताए गए।

बैठकें कर शांति की अपील

बृहस्पतिवार को सभी जिलों में पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने थानों और विभिन्न इलाकों में शांति समिति की बैठकें कीं। जुमे की नमाज के बाद शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की।

Haryana 24x7

Overlook INDIA is one of the latest Hindi news portals through which you can get all updated local Delhi based, national and international news round the clock. In order to get more information, you may visit at overlook.co.in.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *