शिमला. हिमाचल प्रदेश की जयराम सरकार दो साल का जश्न मनाने जा रही है. 27 दिंसबर को शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर जश्न मनाया जाएगा. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शिरकत कर रहे हैं. ऐसे में समारोह से एक दिन पहले कांग्रेस हमलावर हुई है. कांग्रेस ने समारोह से एक दिन पहले गुरुवार को शिमला में प्रेस कान्फ्रेंस की और भाजपा पर आरोपों की झ़ड़ी लगाई.
भाजपा सरकार के जश्न पर सवाल
भाजपा सरकार के जश्न से ठीक पहले विपक्ष ने सरकार के खिलाफ सियासी मोर्चा खोलते हुए जश्न को लेकर कई सवाल खड़े किए. हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी के मुखिया कुलदीप सिंह राठौर और विधायक दल के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने सयुंक्त प्रेस वार्ता कर प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोला. इस दौरान दोनों नेताओं ने कुल 16 आरोप सरकार पर लगाए.
किस बात का जश्न है- कांग्रेस
विपक्ष ने सरकार से पूछा कि सरकार किस बात का जश्न मना रही है? क्या सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए जश्न का सहारा ले रही है. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने 16 बिन्दुओं पर आधारित सरकार की नाकामियों का आरोप पत्र जारी किया और कहा कि सरकार इन क्षेत्रों में पूरी तरह से विफल रही.
आरोप पत्र में यह कहा
आरोप पत्र में कहा कि फिजूलखर्ची पर रोक लगाने, प्रदेश पर बढ़ते कर्ज के बोझ से मुक्त करने, केंद्र सरकार से स्पेशल पैकेज लाने, महंगाई पर रोक लगाने, बेरोजगारी को कम करने, कानून व्यवस्था को बनाए रखने, भ्रष्टाचार पर रोक लगाने में सरकार विफल रही है. ऐसे में सरकार किस बात का जश्न मना रही है.
मुकेश ने लगाई आरोपों की झड़ी
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने सरकार के खिलाफ आरोपों की झड़ी लगा दी और कहा कि सेवा एवं सुशासन का नारा देने वाली जयराम सरकार ने दो साल में जश्न, मस्ती, और लूट मचाने का मौका प्रदान करती रही है. प्रदेश सरकार के दो साल जश्न मनाने में निकल गए और प्रदेश की जनता विकास के लिए तरसती रही. अब सरकार जश्न मना कर नाकामियां छुपाने का प्रयास कर रही है.
सूबा कर्ज में डूबा
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने आरोप लगाया कि प्रदेश 60 हजार करोड़ के कर्ज में डूब चुका है और सरकार की फिजूलखर्ची में कोई फर्क नहीं पड़ा है. प्रदेश सरकार के जनमंच और ग्लोबल इन्वैस्टर मीट सफेद हाथी साबित हो रहे हैं. जयराम सरकार ने प्रदेश को बेचने की पूरी तैयारी कर ली है और निवेश के नाम प्रदेश की जमीन पूंजीपतियों को मुफ्त दी जा रही है. भूमि बेचने के लिए 17 कानूनों को खत्म किया गया है. प्रदेश सरकार अब तक 300 करोड़ रुपये जश्न मनाने में खर्च कर चुकी है और खर्च का सिलसिला आगे भी जारी है. आखिर सरकार प्रदेश को कहां ले कर जा रही है, समझ से परे हैं.
उप्लब्धियां बताए सरकार: मुकेश
मुकेश अग्निहोत्री ने सरकार से पूछा कि सरकार दो साल में कोई बड़ी उपलब्धि को प्रदेशवासियों को बताए? कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि दो साल में 200 हत्याएं हो चुकी है, जिनमें 50 महिलाएं शामिल है. 700 दुष्कर्म, 1000 मामले छेड़खानी के मामले हो चुके हैं, फिर भी सरकार जश्न मना रही है. अग्निहोत्री यहीं नहीं रूके और आरोप लगाया कि भर्तियों में घोटाले हो रहे हैं. पटवारी भर्ती हाईकोर्ट पहुंची है. पुलिस भर्ती में भी घपला हुआ. खनन माफिया और भ्रष्टाचार चरम पर है, फिर भी जश्न मनाया जा रहा है.