जयपुर. करीब 21 घंटे बाद वन विभाग की टीम ने पैंथर को पकड़ लिया। पैंथर लाल कोठी इलाके में एक घर में बैठा था। टीम ने उसे ट्रेंकुलाइज किया। इससे पहले शुक्रवार सुबह पैंथर एसएमएस स्टेडियम के पीछे नजर आया था। बाद में लालकोठी इलाके में देखा गया। यहां सर्च ऑपरेशन के दौरान पैंथर ने एक वनकर्मी पर हमला कर दिया। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं पैंथर के डर के चलते शुक्रवार को एसएमएस स्कूल और सुबोध कॉलेज में छुट्टी कर दी गई थी।
शुक्रवार सुबह 8 बजे पैंथर वहीं पास ही स्थित आरजे-14 रेस्टोरेंट में घुस गया था। वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम पैंथर को रेस्क्यू करने के लिए ऑपरेशन चला रही हैं। पुलिस ड्रोन से पैंथर की लोकेशन ट्रेस करने का प्रयास कर रही है।
गुरुवार 4 बजे मोती डूंगरी के सामने रिहायशी इलाके में पैंथर नजर आया था। शाम को पुलिस ने पैंथर को पकड़ने के लिए मोती डूंगरी, एसएमएस स्कूल और आसपास के इलाके में ड्रोन उड़ाया था। एसएमएस स्कूल के बगीचे में जगह-जगह पैंथर के पैरों के निशान भी नजर आए। टीम ने क्लासरूम, कैंटीन, गार्डन में सर्च किया।
डीएफओ सुदर्शन शर्मा ने बताया कि पैंथर स्मृति वन या अमृता देवी नर्सरी से पास के नाले और यूनिवर्सिटी, मोती डूंगरी पहाड़ी क्षेत्र से आने की आशंका है। पैंथर 2 साल का मेल लेपर्ड लग रहा है।
पैंथर के साथ दौड़ी दहशत-
गुरुवार दोपहर 3.30 बजे: पैंथर नारायण निवास के पीछे के हिस्से (एसएमएस की तरफ) में घुसा था। इस दौरान एक कर्मचारी की नजर बघेरे पर पड़ी और हड़बड़ाहट में भागने की कोशिश की तो उसे हल्की खरोंच आ गई।
दोपहर 4 बजे: ज्योत्सना नाम की महिला ने तख्तेशाही रोड स्थित कॉलोनी में पैंथर देखा। उसे अपने घर के बाहर पैंथर नजर आया।
शाम 4.20 बजे: तख्तेशाही रोड पर रवि जैन को पैंथर दिखा। रवि जैन ने कहा, लोग जंगल देखने जाते हैं, मेरे तो घर आ गया, घर के पोर्च में ही बघेरा आया। दीवार पर चढ़कर छलांग लगाई।
शाम 4.40 बजे: पैंथर एसएमएस स्कूल की कैंटीन से 1 नंबर गेट की तरफ चला गया। देर शाम को एसएमएस स्कूल में छुट्टी घोषित कर दी गई।
9.30 बजे ऑपरेशन बंद कर दिया गया
गुरुवार रात को करीब 9.30 बजे रेस्क्यू ऑपरेशन बंद कर दिया गया। लेकिन रात में ही पैंथर वहां से निकल कर रामबाग चौराहा स्थित सुबोध कॉलेज पहुंच गया। वहां भी सीसीटीवी फुटेज में पैंथर कैद हो गया। सुबह कॉलेज में छुट्टी घोषित कर दी गई।