नई दिल्ली | दिल्ली में पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए दो अच्छी खबर है। पहला कि क्लस्टर सर्विस में 100 नई बसें मंगलवार को जुड़ीं। दूसरा दिल्ली मेट्रो स्टेशन से शेयर साइकिल सुविधा में मालवीय नगर और साकेत मेट्रो स्टेशन का नाम जुड़ गया। परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंगलवार को 100 नई बसों को हरी झंडी दिखाई। हाइड्रोलिक लिफ्ट, पैनिक बटन,सीसीटीवी कैमरे,जीपीएस सुविधा वाली इस तरह की 339 बसों को पहले हरी झंडी वर्तमान सरकार के कार्यकाल में दिखाई जा चुकी है।
बसें 7 रूट पर चलेंगी
उत्तम नगर से एयरपोर्ट टर्मिनल, आईजीएल एयरपोर्ट से इंद्रलोक मैट्रो स्टेशन, तिलक नगर से दौराला बार्डर, सीलमपुरा बाॅर्डर से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, नरेला टर्मिनल से दिल्ली सचिवालय, होलांकी कलां जेजे कालोनी से शिवाजी स्टेडियम, केतवारा गांव से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन
- मालवीय नगर और साकेत मेट्रो स्टेशन से ई-साइकिल सुविधा शुरू। सेवा लेने के लिए मोबिसाइजिप एप डाउनलोड करना होगा