पिछले सप्ताह रिलीज हुई संजय दत्त, अर्जुन कपूर और कृति सेनन अभिनीत बॉलीवुड फिल्म ‘पानीपत : द ग्रेट बेट्रियल’ को लेकर बवाल शुरू हो गया है। इस पीरियल फिल्म को लेकर जाट समुदाय के लोगों का कहना है कि इसमें महाराजा सूरजमल की छवि खराब की गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक, निर्माता-निर्देशक आशुतोष गोवारिकर की फिल्म ‘पानीपत’ में महाराजा सूरजमल के गलत चरित्र चित्रण के विरोध में जाट समाज ने बल्लभगढ़ में पंचायत भवन के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई है।
फिल्म में महाराजा सूरजमल के गलत चरित्र चित्रण के विरोध में जाट समाज के प्रतिनिधियों ने बल्लभगढ़ में निर्माता-निर्देशक आशुतोष गोवारिकर का पुतला भी फूंका। बताया जा रहा है कि प्रदर्शन का दायरा बढ़ने के साथ यह पूरे हरियाणा और राजस्थान में भी फैल सकता है।