पटना. नई दिल्ली के रानी झांसी रोड स्थित अनाज मंडी में रविवार सुबह लगी भीषण आग में जान गंवाने वाले बिहार के लोगों की संख्या 36 पहुंच गई है. इस बीच उनके शवों को आज बिहार लाया जा रहा है. शवों को सड़क मार्ग से एंबुलेंस में रखकर ले लाया जाएगा. दरअसल परिजनों की इच्छा के अनुसार अंत्येष्टि के लिए मृतकों को बिहार लाया जा रहा है. हालांकि मृतकों के परिजनों ने ट्रेन से शवों को भेजने पर ऐतराज किया था, इसलिए ये व्यवस्था की गई है.
मृतकों में सबसे अधिक समस्तीपुर के
बता दें कि मरने वालों में सबसे अधिक समस्तीपुर के 12 लोग शामिल हैं. सहरसा के 09, सीतामढ़ी के 06, मुजफ्फरपुर के 03, दरभंगा के 02 और बेगूसराय, मधेपुरा, अररिया और मधुबनी के एक एक व्यक्ति शामिल हैं. मिली जानकारी के अनुसार हादसे में मृत लोगों में से दो शवों की पहचान नहीं हो सकी है. आशंका है कि ये दोनों भी बिहार के ही हैं. अगर ऐसा होता है तो बिहार के मृतकों की संख्या 38 तक पहुंच सकती है.
बिहार सरकार देगी मुआवजा
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की देर रात तक अधिकतकर मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा चुका है. बता दें कि बिहार सरकार की घोषणा के मद्देनजर हरेक मृतक के निकटतम परिजनों को दो-दो लाख का अनुग्रह अनुदान दिया जाएगा. इसमें एक लाख सीएम सहायता कोष से तो एक लाख श्रम संसाधन विभाग की प्रवासी मजदूर योजना से दी जाएगी.