रांची. पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने हैदराबाद एनकाउंटर पर जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि हैदराबाद में जो कुछ भी हुआ है, उसकी व्यापक जांच होनी चाहिए. यह सही एनकाउंटर है या कुछ और, इस पर विस्तृत जांच होनी चाहिए.
चुनावी दौरे पर रांची पहुंचे पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने देश की आर्थिक स्थिति पर चिंता जताई. देश में छाई मंदी पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि फरवरी 2019 में देश की ग्रोथ रेट 7.4 थी और दिसंबर में यह 5 फीसदी से भी कम पर पहुंच गई है. यह भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए बहुत बड़ी चिंता का कारण है. उन्होंने कहा कि देश में बड़ी संख्या में इंडस्ट्री बंद हो रहे हैं, जिसके कारण बेरोजगारी बढ़ी है.
बीजेपी के डबल इंजन की सरकार पर वार करते हुए पी चिदंबरम ने कहा कि डबल इंजन तो जरुर है, मगर दोनों इंजन विपरीत दिशा में चल रहे हैं, जिसके कारण झारखंड में विकास की गाड़ी नहीं बढ़ पा रही है. झारखंड के चुनाव को महत्वपूर्ण बताते हुए उन्होंने कहा कि यहां एक तरफ बीजेपी है, तो दूसरी तरफ सेकुलर दल हैं. राज्य की जनता बीजेपी सरकार को जबाब देने का काम करेगी. हरियाणा और महाराष्ट्र चुनाव से झारखंड चुनाव की तुलना करते हुए कहा कि महाराष्ट्र और हरियाणा में बीजेपी को जनता ने ठुकराया, झारखंड में हराएगी.
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में महिला वेटनरी डॉक्टर से गैंगरेप के बाद हत्या और शव जलाने के मामले के सभी चारों आरोपियों को पुलिस ने शुक्रवार सुबह एनकाउंटर में मार गिराया. रिमांड के दौरान पुलिस क्राइम सीन रिक्रिएट करने के लिए सभी आरोपियों को घटनास्थल पर ले गई थी. इसी दौरान चारों आरोपियों ने पुलिस की गिरफ्त से भागने की कोशिश की. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को मुठभेड़ में मार गिराया. इस एनकाउंटर को लेकर पूरे देश में हैदराबाद पुलिस की तारीफ हो रही है.