ई-कॉमर्स के खिलाफ दिल्ली के व्यापारियों ने मोर्चा खोल दिया है। ई-कॉमर्स व्यापार को अनैतिक बताते हुए व्यापारियों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। व्यापारियों का कहना है कि ऑनलाइन व्यापार से घरेलू उद्योग चौपट हो रहा है। दायरे से बाहर निकलकर विदेशी कंपनियां भारत में व्यापार कर रही है।
कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने अमेजन व फ्लिपकार्ट के खिलाफ सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने का एलान किया है। बुधवार को दिल्ली के व्यापारी बारा टूटी चौक पर एकत्रित होकर प्रदर्शन करेंगे।
ई-कॉमर्स पर अंकुश लगाने के लिए कन्फेडरेशन ने केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल को एक पत्र भी लिखा है। कन्फेडरेशन के महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने बताया कि ई-कॉमर्स कंपनियों की मनमानी से देश में सात करोड़ से अधिक छोटे व्यवसायी परेशान हैं। दिल्ली व्यापार महासंघ के अध्यक्ष देवराज बावेजा ने बताया कि ई-कॉमर्स की वजह से दिल्ली का व्यापार खत्म हो रहा है।