जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में फीस वृद्धि को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। छात्रों के विरोध प्रदर्शन के बाद प्रशासन ने थोड़ी नर्मी जरूर दिखाई, लेकिन छात्र अब भी अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं।
सोमवार दोपहर करीब 12 बजे छात्रसंघ के सदस्य और भारी संख्या में विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं प्रशासन द्वारा फीस बढ़ाए जाने के फैसले को पूरी तरह वापस लेने की मांग करते हुए संसद तक मार्च करने के लिए निकले। इसी के मद्देनजर आज सुबह से ही जेएनयू परिसर के बाहर भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती नजर आई। वहीं संसद भवन के आसपास के इलाकों में सुरक्षा की दृष्टि से धारा 144 लागू कर दी गई है।
वहीं एचआरडी मंत्रालय ने तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है जो जेएनयू की सामान्य कार्यप्रणाली को बहाल करने के तरीकों की सिफारिश करेगी। जेएनयू के लिए बनाई गई एचआरडी समिति छात्रों और प्रशासन से बातचीत करेगी और सभी समस्याओं के समाधान को लेकर सिफारिश सौंपेगी।