अरविन्द केजरीवाल के गांव मे जशन का माहौल। लोगो ने कहा की दिल्ली मे तो दिल जीते ही थे। पंजाब मैं भी दिल जीत लिए. अरविन्द केजरीवाल की जीत की खबर सुनते ही हर तरफ खुसी का माहौल चा गया है. उनके पैतृक गाओ सिवनी मे लोग खुसिया मना रहे है. लोजो का कहना है ,की अरविन्द केजरीवाल अपनी पार्टी की तरफ एक शानदार प्रदर्शन कर रहे है. बतादे की केजरीवाल मुख्यारूप से हरयाणा के भिवानी के अंदर सिवनी के रहने वाले है. और उनके आसपास के चारो इलाको मे ख़ुशी की लहर है।
आम आदमी पार्टी की पंजाब चुनाव मैं जीत,पंजाब मे छाए केजरीवाल
