हरियाणा के कपडा व्यापारी के व्हाट्सअप पर गंदे गंदे मेसेज भेजे गए है. जो की उसके नाम और नंबर केसाथ भेजे है, उसे यह नहीं पता की यह कोन है. और उसके साथ साथ ही उसके रिश्तेदारों के नो पर भी यह मेसेज किये गए है. कपड़े के मालिक ने केस दर्ज करा दिया है. नो किसी महिला का बताया जा रहा है. जिसपर कॉल करने के बाद वह किसी अन्य भासा मैं बात कर रही है. पुलिस मामले की जांच मे लगी है.
व्हाट्सप्प पर भेजे गए मैसेज ,केस दर्ज :सर्मिंदगी
