गांव आसौदा रेलवे स्टेशन के पास खेतों में बने एक कमरे में एक 70 वर्षीय महिला का नग्न अवस्था में शव मिला है। उसकी गला रेतकर हत्या की गई है।महिला रोहतक के गांव मकड़ौली कलां की रहने वाली थी। वह आसौदा में अपनी भतीजी की शादी में शामिल होने के लिए वीरवार शाम को ट्रेन से आ रही थी। आसौदा रेलवे स्टेशन से घर आते समय शाम करीब छह बजे किसी ने उसे पकड़ लिया और उसे पास बने तूड़े के कमरे में ले जाकर उसकी तेजधार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई है।पेट पर भी चोट के निशान मिले हैं। कपड़े भी फटे मिले हैं। महिला के बैग से भी सामान गायब मिला है। घर न पहुंचने पर जब स्वजनों ने उसकी तलाश शुरू की तो देर रात उसका शव तूड़े के कमरे से नग्न अवस्था में बरामद किया है। सूचना मिलने पर आसौदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। शव का पोस्टमार्टम दोपहर को किया जाएगा। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। गांव आसौदा सिवान में शादी की खुशियां मातम में बदल गयी हैं। जहां एक तरफ खुशी भरा माहौल था, वहां बुजुर्ग महिला का शव मिलने से सन्नाटा सा पसर गया है।