अंबाला-हरियाणा में सत्ता में भागीदारी कप्रतीक्षा इंतजार कर रहे भारतीय जनता पार्टी (BJP) और जननायक जनता पार्टी (JJP) के नेताओं को जल्द ही खुशखबरी मिलेगी। बरोदा उपचुनाव से पहले हरियाणा में भाजपा और जजपा के कई नेताओं को सत्ता में हिस्सेदारी मिल सकती है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने तीन दिन के दिल्ली प्रवास के दौरान इसका खाका खींच दिया है। शनिवार दिल्ली में जहां मुख्यमंत्री ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की वहीं रविवार सुबह के नाश्ते पर संगठन महामंत्री बीएल संतोष से संगठन और सरकार को लेकर विस्तृत चर्चा की।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नई दिल्ली में अमित शाह और जेपी नड्डा सहित कई प्रमुख नेताओं से की मुलाकात