इंग्लैंड के खिलाफ आयरलैंड की वनडे टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी

इंग्लैंड के खिलाफ आयरलैंड की वनडे टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी
साउथैम्पटन: ऑलराउंडर कुर्टिस कैंफर ( Curtis Campher) को इंग्लैंड के खिलाफ 30 जुलाई को होने वाले पहले वनडे क्रिकेट मैच के लिए आयरलैंड की 14 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है. एंड्रयू बालबर्नी (Andrew Balbirnie) टीम के कप्तान होंगे, पॉल स्टर्लिंग (Paul Stirling) को उपकप्तान बनाया गया है.

दक्षिण अफ्रीकी मूल के कैंफर ने नामीबिया के खिलाफ फरवरी में टी20 सीरीज में आयरलैंड-ए के लिए 2 शतक लगाए थे. मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज हैरी टेक्टर को भी टीम में जगह दी गई है जो आयरलैंड के लिये टी20 क्रिकेट खेल चुके हैं.

दूसरा और तीसरा वनडे मैच क्रमश: 1 और 4 अगस्त को रोज बाउल में खेला जाएगा. इस सीरीज के साथ आईसीसी पुरुष वर्ल्ड कप सुपर लीग की शुरुआत होगी जिससे 2023 में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने वाली टीमों का फैसला होगा.

पहले वनडे के लिए आयरलैंड टीम: एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), कुर्टिस कैंफर, जेरेथ डेलानी, जोश लिटिल, एंड्रयू मैकब्राइन, बैरी मैकार्थी, केविन ओ ब्रायन, विलियम पोर्टरफील्ड, बॉयड रैंकिन, सिमि सिंह, पॉल स्टर्लिंग (उपकप्तान), हैरी टेक्टर, लोरकान टकर, क्रेग यंग .

oldAuthor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *