दिवाली के बाद लगातार गंभीर प्रदूषण से जूझ रहे दिल्ली-एनसीआर के करोड़ों लोगों को बुधवार को बड़ी राहत मिली। दिवाली के बाद पहली बार ऐसा मौका आया है जब वायु गुणवत्ता स्तर 200 से नीचे आया है। आनंद विहार में प्रदूषण का स्तर (Air Quality Index) 194 मापा गया। इसके अलावा दिलशाद गार्डन में एयर क्वालिटी इंडेक्स (Air Quality Index) 148 दर्ज किया गया।
वायु गुणवत्ता सूचकांक के मुताबिक, दिल्ली के लोधी रोड इलाके में पीएम 2.5 का स्तर 279 तो पीएम 10 का स्तर 250 रहा, जिसे खराब श्रेणी में ही माना जाता है। यह भी जानकारी सामने आ रही है कि बुधवार को दिन चढ़ने के साथ प्रदूषण में इजाफा हो सकता है। वहीं, बुधवार को स्कूल खूले, ज्यादातर बच्चों को मास्क लगाकर स्कूल जाते देखा गया।
हवा चली तो प्रदूषण घटा
मौसम में कुछ सुधार होने और हवा की गति बढ़ने से दिल्ली-एनसीआर में आठ दिनों से लगातार गंभीर श्रेणी में चल रहा गिरकर बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गया। दिन भर धूप खिली रही और आसमान भी अपेक्षाकृत साफ नजर आया। हालांकि पृथ्वी विज्ञान मंत्रलय के अधीन वायु गुणवत्ता निगरानी संस्था सफर के मुताबिक अभी लोगों को सुबह-शाम सैर नहीं ही करने की सलाह दी गई है।
सफर के अनुसार, वायु प्रदूषण अब भी बहुत खराब श्रेणी में चल रहा है। बुधवार को इसमें दोबारा इजाफा हो सकता है। हालांकि बृहस्पतिवार से प्रदूषण में वापस गिरावट होने लगेगी। प्रदूषण के कम होने की वजह हवा की गति एवं दिशा है। मौसम विभाग के अनुसार, इस समय हवा पश्चिम दिशा से आ रही हैं, जो अपेक्षाकृत साफ हैं। इनकी गति भी 20-25 किमी. प्रति घंटा है। यह हवा दिल्ली में आ रहे पराली के धुएं को रोकने का काम कर रही है।