भाजपा की वर्चुअल रैली के बाद अब हरियाणा में पार्टी के नए अध्यक्ष की नियुक्ति काा मुद्दा भी उठने लगा है। नए अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर कयासबाजी तेज हाे गई है। इसके लिए कई नामों की चर्चा हैं। मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला की जगह हरियाणा में नया अध्यक्ष बनाया जाना है। इसके लिए पार्टी ने संगठन से जुड़े अनुभवी नेताओं से राज्यस्तरीय नेताओं का फीडबैक भी ले लिया है।
हरियाणा में सत्तारूढ़ दल का नया अध्यक्ष कौन होगा, इस पर भाजपा ही नहीं बल्कि विपक्षी दलों के नेताओं की भी नजर है। फिलहाल पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, प्रदेश महामंत्री संदीप जोशी, पानीपत ग्रामीण के विधायक महीपाल ढांडा, हिसार के विधायक कमल गुप्ता और पलवल के विधायक दीपक मंगला के नाम चल रहे हैं।
युवा नेता को प्रदेश की कमान देने के मूड में है भाजपा हाईकमान
इन सबके बीच भाजपा हाईकमान जातीय और क्षेत्रीय समीकरण भी देख रहा है। यह भी संभव है कि हरियाणा को नया प्रदेश अध्यक्ष अब राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की राष्ट्रीय टीम बनने के साथ मिले और हरियाणा के कुछ नेता नड्डा की टीम में समायोजित कर लिए जाएं।
बड़े नेता चाहते हैं मनोहरलाल की छाया से अलग हो नया अध्यक्ष
अध्यक्ष पद पर नियुक्ति के लिए दिल्ली और चंडीगढ़ के नेताओं के बीच किसी एक नाम पर सहमति बनाने में कई अड़चनें बताई जा रही हैं। दिल्ली के नेता चाहते हैं कि राज्य में ऐसे नेता को कमान दी जाए जो मनोहर सरकार की छाया से निकलकर खुद संगठन का काम कर सके। दूसरी तरफ प्रदेश के कुछ नेता चाहते हैं कि सरकार और संगठन के बीच बेहतर समन्वय होना चाहिए।
अब यह कयास लगाए जा रहे हैं कि किसी युवा नेता पर सहमति बनाई जाएगी। हाईकमान युवा नेता को अध्यक्ष पद सौंपता है तो कैप्टन और पूर्व कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की टीम में शामिल हो सकते हैं।