बीती 5 जून को हिसार के बालसमंद में भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट द्वारा मार्किट कमेटी के सेक्रेटरी सुल्तान सिंह को पहले थप्पड़ और फिर चप्पल से मारे जाने का मामला अभी तक शांत नहीं हुआ है। इस मामले में सोमवार को जींद के सच्चा खेड़ा गांव में खाप बिनैन खाप की पंचायत आयोजित की गई। इस खाप पंचायत में फैसला लिया गया है कि यदि एक सप्ताह के अंदर सोनाली फोगाट को गिरफ्तार नहीं किया गया तो 22 जून से गांव में इसके खिलाफ धरना शुरू होगा। खाप का एक प्रतिनिधिमंडल सोनाली फोगाट की गिरफ्तारी को लेकर मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री से भी मिलेगा।
गांव सच्चा खेड़ा में यह खाप पंचायत बिनैन खाप के उपप्रधान भगत सिंह नैन की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान गांव के लोग व खुद सेक्रेटरी सुल्तान सिंह भी मौजूद था। खाप पंचायत की बैठक में कुछ लोगों ने अपने-अपने विचार रखे। इसके बाद सामुहिक रूप से फैसला लिया गया कि सोनाली फोगाट की गिरफ्तारी के लिए एक सप्ताह का समय दिया जाता है। यदि 22 जून तक सोनाली फोगाट की गिफ्तारी नहीं हुई तो गांव सच्चा खेड़ा में प्रदर्शन शुरू होगा।