नई दिल्ली : दिवाली के अगले दिन (28 अक्टबूर) से दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर के शहरों गुरुग्राम, फरीदाबाद, नोएडा, गाजियाबाद और सोनीपत वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index) लगातार खतरनाक बना हुआ है। एयर क्वलिटी इंडेक्स के मुताबिक, दिल्ली में पीएम 2.5 और पीएम 10 दोनों की 500 के पार चला गया है, जो लोगों के स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक है। वहीं, वायु प्रदूषण पर नजर रखने के साथ आंकड़े पेश करने वाले संस्थान एयर विजुअल के अनुसार, दुनिया के सर्वाधिक प्रदूषण शहरों की सूची में भारत की राजधानी दिल्ली पहले स्थान पर है।
दिल्ली-एनसीआर में लगातार जहरीली हो रही हवा के मद्देनजर पर्यावरण प्रदूषण (रोकथाम व नियंत्रण) प्राधिकरण (Environment Pollution (Prevention & Control) Authority) ने बड़ा फैसला लेते हुए पांच नवंबर तक सभी तरह के निर्माण कार्यों पर रोक लगाने का एलान किया है। ईपीसीए के मुताबिक, हवा में प्रदूषण की मात्रा खतरनाक स्थित में पहुंचने के साथ यह पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी की तरह है और इसका प्रभाव बच्चों पर ज्यादा पड़ रहा है। इसी के साथ ईपीसीए ने पूरी सर्दी के मौसम के दौरान दिल्ली-एनसीआर में पटाखे फोड़ना प्रतिबंधित कर दिया है।
प्रदूषित शहरों में दिल्ली अव्वल तो पाकिस्तान का लाहौर शहर दूसरे स्थान पर
दुनिया के सर्वाधिक 10 प्रदूषित शहरों की सूची में 8 शहर एशिया के हैं। इनमें भारत की राजधानी दिल्ली पहले स्थान पर तो पाकिस्तान का लाहौर शहर दूसरे स्थान पर है।
यह है सूची
1. दिल्ली
2. लाहौर
3. कोलकाता
4. पॉजनैन (पोलैंड)
5. क्राको (पोलैंड)
6. हांगजउ (चीन)
7. काठमांडू (नेपाल)
8. ढाका (बांग्लादेश)
9.बुसान (दक्षिण कोरिया)
10. चॉन्गकिंग (चीन)