हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतरी ट्रेन
नई दिल्ली, देश की राजधानी दिल्ली के अतिव्यस्त हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार सुबह ट्रेन पटरी से उतर गई। इससे स्टेशन पर मौजूद लोगों के साथ-साथ ट्रेन में सवार यात्रियों में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया।
समाचार एजेंसी के मुताबिक ट्रेन के पटरी पर से उतरने की यह घटना शुक्रवार सुबह हुई। दरअसल सुबह ईएमयू (Electric Multiple Unit) ट्रेन संख्या 64094 हजरत निजामुद्दीन और शकूर बस्ती के बीच यात्रा के दौरान पटरी से उतर गई। बताया जा रहा है कि यह हादसा बारापूला नाला के पास सुबह हुआ था गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई |