लालगंज (आजमगढ़ )उपजिलाधिकारी ने आज राशन कि दुकानो का निरीक्षण कर कोटेदारों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया तथा गरीबो को खाद्यान का पैकेट वितरित किया । उपजिलाधिकारी पंकज कुमार श्रीवास्तव ने आज बनगांव , कुजराव व तरवा के राशन कि दुकानो का आकस्मिक निरीक्षण किया । तरवा के कोटेदार धर्मराज सिंह व लीलावती द्वारा सभी व्यक्तियों को निःशुल्क चावल का वितरण किया जा रहा था । कोटेदारों द्वारा सामाजिक दूरी का पालन किया जा रहा था मौके पर नोडल अधिकारी उपस्थित थे ।पिछले माह कुछ लोगो को खाद्यान कम देने कि शिकायत पर उपजिलाधिकारी ने कोटेदार को कड़ी चेतावनी देते हुए चावल को निःशुल्क मानक के अनुसार वितरित करने का निर्देश दिया । उपजिलाधिकारी ने तरवा , पकड़ी कला , कटाई सहित कई गावो मे खाद्यान का 100से ज्यादा पैकेट वितरित किया
लालगंज (आजमगढ़) उप जिलाधिकारी ने राशन की दुकानों का निरीक्षण कर कोटेदारों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए
