दिल्ली हिंसा पर गृह मंत्रालय में हाईलेवल मीटिंग शुरू, केजरीवाल भी पहुंचे

राजधानी दिल्ली के उत्तर पूर्वी जिले में जारी हिंसा में मरने वालों की संख्या सात हो गई है, जिसमें एक पुलिसकर्मी भी शामिल है। दिल्ली हिंसा पर गृह मंत्रालय द्वारा बुलाई गई हाईलेवल मीटिंग शुरू हो गई है, जिसमें सीएम अरविंद केजरीवाल भी शामिल हुए हैं। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर मौजपुर और ब्रहमपुरी में मंगलवार सुबह पत्थरबाजी की घटना सामने आई। वहीं करावल नगर में कुछ लोगों ने टायर मार्केट में आग लगा दी। हिंसा की घटनाओं के चलते उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सभी स्कूलों को बंद रखा गया है। दिल्ली मेट्रो ने भी ऐतिहातन जाफराबाद, मौजपुर, बाबरपुर, गोकुलपुरी, जौहरी एन्क्लेव और शिव विहार मेट्रो स्टेशन को बंद रखने का फैसला किया है।

 दिल्ली  हिंसा पर गृह मंत्रालय द्वारा बुलाई गई हाईलेवल मीटिंग शुरू हो गई है, जिसमें सीएम अरविंद केजरीवाल भी शामिल हुए हैं।

दिल्ली पुलिस ने बताया कि नॉर्थ ईस्ट में अर्धसैनिक बलों की 35 कंपनियां तैनात की गई हैं। इसके साथ स्पेशल सेल, क्राइम ब्रांच और आर्थिक अपराध शाखा (EOW) के अधिकारी भी मौजूद है। दिल्ली के विभिन्न जिलों से स्थानीय पुलिस को भी बुलाया गया है।

 

admin2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *