बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जनता दल यूनाइटेड और राष्ट्रीय जनता दल के बीच जारी जुबानी जंग अब पोस्टर में तब्दील होती दिखाई दे रही है। दोनों पार्टियां पोस्टर्स की सहायता से वोटों को अपने खेमे में करने के लिए पुरजोर कोशिश कर रहे हैं।
गुरुवार को पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के खिलाफ आरजेडी समर्थकों ने ‘ट्रबल इंजन’ पोस्टर लगवाए। जिसके जवाब में आज जेडीयू समर्थकों ने लालू यादव की ‘अपराध गाथा’ और ‘पटना-होटवार करप्शन मेल’ नाम से पोस्टर्स जारी किए।
इन पोस्टरों में ‘चारा घोटाले’ की सांकेतिक तस्वीर को भी दर्शाया गया है। पोस्टरों में लालू प्रसाद यादव के साथ तेजस्वी यादव को भी दिखाया गया है। बता दें कि चारा घोटाले में लालू प्रसाद यादव होटवार केंद्रीय कारागार में सजा काट रहे हैं। जिन्हें तबीयत खराब होने के बाद रांची के रिम्स में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है
नए साल की शुरुआत से जारी है पोस्टर वॉर
नए साल की शुरुआत से जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने एक-दूसरे पर पोस्टर के जरिए निशाना साधा था। जदयू ने राजद के 15 सालों पर निशाना साधते हुए ‘हिसाब दो हिसाब लो’ का पोस्टर लगाया था।
जिसके जवाब में राजद ने पोस्टर जारी किया और लिखा था कि ‘झूठ की टोकरी, घोटालों का धंधा’। राजद प्रदेश कार्यालय के बाहर लगाए गए इस पोस्टर में केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधा गया था।