बहादुरगढ़ के एमआई औद्योगिक क्षेत्र में मंगलवार रात को मनी ट्रांसफर दफ्तर से पैसे लूटकर भाग रहे एक आरोपी को लोगों ने पकड़ लिया। पुलिस ने उसकी मुखबिरी पर जब आरोपियों के ठिकाने पर रेड की तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में एक पुलिसकर्मी की गर्दन में गोली के छर्रे लगे हैं। उसे बहादुरगढ़ अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से दिल्ली रेफर किया गया है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बहादुरगढ़ के एमआई औद्योगिक क्षेत्र में मंगलवार रात को एक मनी ट्रांसफर दफ्तर में करीब 3 बदमाश घुस गए। उन्होंने वहां बैठे व्यक्ति से करीब 50 हजार रुपये छीन लिए। आरोपी भागने लगे तो मनी ट्रांसफर के मालिक ने शोर मचा दिया। उसका शोर सुनकर आसपास के लोग आ गए।
आरोपी बाइक पर थे, उनमें से एक आरोपी बाइक पर बैठने में कामयाब नहीं हो सका। उसे लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो उसने रोहतक के नजदीक आसोदा गांव में दूसरे आरोपियों के होने की बात कही।
बहादुरगढ़ पुलिस ने टीम गठित कर आसोदा गांव में छापेमारी कर दी। छापेमारी के दौरान आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। फायरिंग में एक पुलिसकर्मी संदीप की गर्दन में छर्रे लगे। इससे वह घायल हो गया। आनन-फानन में उसे बहादुरगढ़ अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां से उसे दिल्ली रेफर किया गया है। पुलिस फिलहाल कोई बयान नहीं दे रही है।