दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग के कार्यालय में आज सुबह भीषण आग लग गई, जिस पर काबू पाने के लिए दमकल की आठ गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया है। जैसे ही इस आग की खबर लोगों तक पहुंची अपनों समेत विपक्षी भी केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाने लगे।
आरोप लगाने वालों का कहना है कि सरकार ने परिवहन विभाग में हुए घोटालों को छिपाने के लिए खुद ही आग लगवाई है। आरोप लगाने वालों में आप के बागी नेता कुमार विश्वास, कपिल मिश्रा, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी भी हैं। आगे जानिए किसने क्या कहा…
मनोज तिवारी
मनोज तिवारी ने इसे षड्यंत्र करार दिया है। उन्होंने लिखा, षड्यंत्र की बू .. साजिश हो सकती है अरविंद केजरीवाल की अपनी नाकामियों को छुपाने की … मौत की तार लोगों की जान ले रही है दिल्ली में और सरकारी दफ़्तर के अपने कच्चे चिट्ठे जला बच नहीं पाएंगे अब .. बताना जी क्यूं एक भी बस नहीं खरीद पाए आज तक और अब दस्तावेज सब जला दिया?
कुमार विश्वास
कुमार विश्वास ने अपने ही अंदाज में लिखा, सबूत जलने लगे हैं गुनहगारों के.