केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में 40 केंद्रीय मंत्री अपना दौरा पूरा करने के बाद अपने अनुभव व जमीनी स्थिति पर आधारित अपनी रिपोर्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंपेंगे।
सूत्रों के अनुसार 18 से 24 जनवरी तक जारी रहने वाले केंद्रीय मंत्रियों के दौरों पर सीधे पीएमओ नजर रखे हुए हैं। विभिन्न स्तर पर रिपोर्ट तैयार हो रही है। केंद्रीय मंत्रियों से भी कहा गया हैं कि वह अपनी रिपोर्ट प्रधानमंत्री को सौंपे।
अनुच्छेद 370 व 35ए के खत्म होने व जम्मू कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद मोदी सरकार की तरफ से प्रदेश में इतने बड़े पैमाने पर केंद्रीय मंत्रियों को उतारने का यह अपनी तरह का पहला प्रयोग है।
सरकारी स्तर पर होने वाले इस कार्यक्रम के तहत केंद्रीय मंत्री प्रदेश के कोने कोने खासतौर से गांवों में जा रहे है। जम्मू के अलावा कश्मीर घाटी में श्रीनगर, बारामूला, सोपोर में भी आगामी दिनों मंत्रियों के कार्यक्रम होंगे।
कश्मीर में केंद्रीय कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद और रमेश पोखरियाल निशंक, श्री पद नायक, प्रहलाद जोशी के कार्यक्रम होंगे। उल्लेखनीय हैं कि उत्तर पूर्व के राज्यों में 2014 में मोदी सरकार ने केंद्रीय मंत्रियों के नियमित अंतराल पर दौरों का सफल कार्यक्रम आयोजित किया था। जम्मू कश्मीर में उससे भी एक कदम आगे बढ़कर मोदी सरकार एक सप्ताह में ही 40 मंत्रियों के दौरे करवा रही है।