वडोदरा. पादरा के गवासद गांव की एम्स इंडस्ट्रीज प्रा.लि. में 11 जनवरी को हुए ब्लॉस्ट में 6 कर्मचारियों की मौत हो गई थी। इस मामले में शनिवार को पुलिस ने 3 आरोपियों के साथ घटना का रिकंस्ट्रक्शन किया। बहरहाल तीनों आरोपी रिमांड पर हैं। इसके पहले जीपीसीबी ने एम्स इंडस्ट्रीज को क्लोजर नोटिस देते हुए कंपनी को सील कर दिया है।
डायरेक्टर, सुपर वाइजर, मैनेजर की धरपकड़
उल्लेखनीय है कि एम्स में हुए हादसे में 6 कर्मचारियों की मौत हो गई थी और 4 कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस घटना के बाद पुलिस ने कंपनी के डायरेक्टर सत्यकुमार बालन, सुपर वाइजर राजूभाई राठवा और प्लांट मैनेेजर आकाश उर्फ अरुण कुमार अग्रवाल की धरपकड़ की थी। इसके बाद कोर्ट ने तीनों को 8 दिन का रिमांड दिया था। बिना अनुमति के हाईड्रोजन गैस रिफलिंग किए जाने पर हुए हादसे के बाद जीपीसीबी ने कंपनी को क्लोजर नोटिस देते हुए कंपनी को बंद करने का आदेश दिया है।