पटना. पटना जिले के बिहटा में हथियारबंद अपराधियों ने शनिवार दोपहर को भारत गैस एजेंसी पर धावा बोला और कर्मियों से 1.5 लाख रुपए लूट लिए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दो बाइक पर सवार होकर पांच अपराधी विमल कमल भारत गैस एजेंसी के ऑफिस में पहुंचे थे। अपराधियों ने चेहरा ढंक रखा था। एजेंसी में घुसते ही अपराधियों ने पिस्टल के बल पर कर्मियों को अपने कब्जे में लिया फिर पैसे लूटने लगे। इस दौरान कर्मियों ने विरोध किया तो अपराधियों ने उनकी पिटाई कर दी। इसके साथ ही जान से मारने की धमकी दी।
पैसे लूटने के बाद अपराधी भाग गए। सूचना मिलने पर बिहटा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।