लुधियाना. लुधियाना जिले के कस्बा जगराओं में शुक्रवार रात चोरों ने तीन बड़ी दुकानों के शटर तोड़े। यहां से लाखों रुपए की नकदी अन्य सामान चोरी किया गया है। शनिवार सुबह दुकानदारों को पता चला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल पर डीएसपी गुरदीप सिंह कौशल अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ पहुंचे।
मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय कमल चौक के नजदीक सेठी प्लाईवुड की दुकान के शटर तोड़कर चोरों ने डेढ़ लाख के करीब नकदी चुरा ली। दुकान के अंदर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे खराब होने के कारण चोरों के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है। स्थानीय तहसील रोड पर गवर्नमेंट सीनियर सेकंडरी गर्ल्स स्कूल के सामने रनवे इमीग्रेशन की दुकान तो शटर ही उखाड़ दिया गया है। इस दुकान के मालिक बलदेव सिंह ने चोरी की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है और चोरों की तलाश में जुट गई है। वहीं तीसरी चोरी तहसील रोड पर पहलवान ढाबे के सामने सुपर सैनिटरी स्टोर में हुई है। चोरों ने इस दुकान भी शटर तोड़ डाला। बस अड्डा पुलिस चौकी के प्रभारी हीरा सिंह के अनुसार सुपर सैनिटरी स्टोर से बड़ी चोरी नहीं हुई है, इसलिए दुकानदार ने मामला दर्ज नहीं करवाया है। पुलिस कार्रवाई से भी इनकार कर दिया है।
जगराओं में रात के समय हुई इन चोरियों को लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इन चोरियों का पता लगाने के लिए डॉग स्कवायड व फिंगर एक्सपर्ट की मदद ली जा रही है। एक्सपर्ट टीमों ने चोरी के घटनास्थलों का जायजा लिया व सबूत एकत्रित किए। पुलिस का कहना है कि चोरी के इन मामलों को जल्द ही सुलझा लिया जाएगा। एक ही रात में हुई इन चोरियों के बाद दुकानदारों में दहशत का माहौल है। दुकानदारों का कहना है कि इन चोरियों की वजह से वे अपनी दुकानों को सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रहे हैं। पुलिस को रात के समय गश्त बढ़ानी चाहिए, ताकि चोर इस तरह की वारदातों को अंजाम दे सके।