वडोदरा के पादरा कस्बे में एम्स ऑक्सीजन कंपनी में एक जोरदार धमाका हुआ जिसके चलते पांच लोगों की मौत हो गई है। कंपनी के भीतर कई लोगों के फंसे होने की जानकारी मिल रही है जिन्हें फायर ब्रिगेड व पुलिस सुरक्षित बाहर लाने का प्रयास कर रही है।
पादरा पुलिस ने बताया कि पादरा के गवासद गांव पास स्थित एम्स आक्सीजन कंपनी में यह घटना हुई है।गुजरात के वड़ोदरा के पादरा क्षेत्र में स्थित एक कंपनी में ब्लास्ट होने से पांच मजदूरों की मौत हो गई। घटना में 15 मजदूर घायल हो गये है। घटना के बाद फायर ब्रिगेड सहित का काफिला पहुंच गया है। फिलहाल स्थिति को काबू में है।
जानकारी के अनुसार आक्सीजन के सिलेंडर भरते समय अचानक ब्लास्ट हो गया। घटना के समय कंपनी में भारी संख्या में मजदूर काम कर रहे थे। इसकी चपेट में कुल 20 मजदूर आ गये। जिसमें पांच की मौत हो गई है। जबकि 15 मजदूर गंभीर रुप से घायल हो गये है। उन्हें 108 एम्बुलेंस के जरिए निकट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पाते ही फायर ब्रिगेड घटना स्थल पर पहुंच गया है। फायर ब्रिगेड टीम ने बताया कि ब्लास्ट होने से आग नहीं लगी लेकिन चारों तरफ धुंआ-धुंआ हो गया। इसकी चपेट में 20 मजदूर आ गये। जिसमें पांच की मौत हो गई। फिलहाल ब्लास्ट की वजह सामने नहीं आयी है। पुलिस मामले की जांच की रही है।
जानकारी के मुताबिक पादरा के गवासण में ऑक्सीजन कंपनी में हुुुई धमाका में मौत का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है। राहत व बचाव कार्य के लिए पुलिस व फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई है लेकिन एम्स ऑक्सीजन कंपनी के प्रबंधकों व आला अधिकारी यहां नहीं पहुंचे हैं। कंपनी की ओर से इस घटना के बारे में कोई जानकारी नही दी जा रही है। गंभीर रूप से घायलों को वडोदरा के अस्पताल में भेजा गया है। धमाके से पांच लोगों के मौत की खबर है लेकिन घटना को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। कंपनी के भीतर कई लोगों के फंसे होने की जानकारी मिल रही है जिन्हें फायर ब्रिगेड व पुलिस सुरक्षित बाहर लाने का प्रयास कर रही है।