16 दिसंबर 2012 निर्भया सामूहिक दुष्कर्म मामले में दोषी विनय और मुकेश की क्यूरेटिव पिटीशन की सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट में पांच जजों की बेंच का गठन किया गया है।
सुप्रीम कोर्ट की इस पांच सदस्यीय बेंच में जस्टिस एनवी रमना, अरुण मिश्रा, आरएफ नरीमन, आर भानुमति और अशोक भूषण होंगे। यह बेंच ही निर्भया के चार में से दो दोषियों द्वारा दायर क्यूरेटिव पिटीशन की सुनवाई करेगी। इनकी याचिका पर सुनवाई के लिए 14 जनवरी की तारीख सुनिश्चित की गई है।
बता दें कि सात जनवरी को पटियाला हाउस कोर्ट ने चारों दोषियों का डेथ वारंट जारी करते हुए फांसी के लिए 22 जनवरी की तारीख मुकर्रर की है। इन चारों को सुबह सात बजे फांसी लगनी है।