चीफ ऑफ स्टाफ ट्रेनिंग कमांड चंडी मंदिर लेफ्टिनेंट जनरल जीएस संघा ने शुक्रवार को चंडीगढ़ में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि शिमला में बन रहे सेना अस्पताल के काम में तेजी लाई जा रही है और इसी साल यह बनकर तैयार हो जाएगा। उन्होंने बताया कि यह अस्पताल 1998 में जलकर राख हो गया था।
इसके अलावा शुक्रवार को पीजीआई चंडीगढ़ के निदेशक डॉ. जगत राम ने शुक्रवार को हिमाचल भवन चंडीगढ़ में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से शिष्टाचार मुलाकात की। सिरमौर के रहने वाले डॉ. जगत राम ने राज्यपाल को बताया कि पीजीआई चंडीगढ़ में उपचार के लिए दाखिल होने वाले मरीजों में से लगभग 15 से 20 प्रतिशत हिमाचल प्रदेश से होते हैं।
यहां उपचार सुविधाओं के साथ प्रदेश के चिकित्सकों को विशेषज्ञ प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाता है। उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है और इसके माध्यम से लोगों को चिकित्सा सुविधा प्राप्त करने में मदद मिल रही है। उन्होंने एम्स बिलासपुर के बारे में भी अवगत करवाया और कहा कि वहां पर शीघ्र ही ओपीडी सुविधा आरंभ कर दी जाएगी।