दिल्ली/पटना. मुजफ्फरपुर शेल्टर होम के किसी लड़की की हत्या नहीं हुई थी। यह जानकारी सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट को दी है।
बुधवार को अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह समेत सभी 17 शेल्टर होम की जांच पूरी हो गई है। मुजफ्फरपुर के बालिका गृह में किसी लड़की की हत्या नहीं हुई। श्मशान घाट से जो मानव कंकाल मिला था वह भी नाबालिग कैदी का नहीं था। बालिका गृह में रह रहीं सभी 35 लड़कियों को जीवित पाया गया है।
पीड़ित लड़कियों ने आरोप लगाया था कि बालिका गृह की लड़कियों की हत्या की गई थी। लड़कियों के आरोप पर बालिका गृह कैंपस में खुदाई की गई थी, लेकिन कंकाल नहीं मिला था। सीबीआई की निगरानी में मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर स्थित मुक्तिधाम श्मशान घाट में खुदाई की गई थी। वहां से मानव कंकाल मिला था। वह मानव कंकाल बालिका गृह के किसी व्यक्ति का बताया जा रहा था।