राजधानी पटना बीबीए की एक छात्रा को सोमवार की रात मॉल से अगवा करने के बाद उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। मंगलवार की सुबह पीड़ित छात्रा के परिजनों ने महिला थाने में चार युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
पीड़ित छात्रा ने बताया कि दो दिन पहले मुझे एक युवक मिला, उसने मुझसे दोस्ती करने के लिए कहा। उसके बाद सोमवार की रात मैं जेबी मॉल गई, जहां वो युवक मुझे फिर मिला और मुझसे दोस्ती करने की बात फिर से की। वहां से निकलने के बाद पार्किंग में मुझे बंदूक की नोक पर कार में बैठा लिया, उस कार में कुछ और युवक भी बैठे हुए थे। वहां से मुझे मुझे एक फ्लैट पर ले गया, जहां मेरे साथ गैंगरेप किया गया।