नई दिल्ली,। Delhi Assembly Election 2020: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय निर्वाचन आयोग मतदान की तारीख का एलान कर चुका है। आगामी 8 फरवरी को दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए एक साथ मतदान होगा। जिसके नतीजे 11 फरवरी को आएंगे।
मतदाता सूची हुई जारी
वहीं, इससे पहले सोमवार दोपहर को दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डाॅ. रणबीर सिंह ने दिल्ली की फाइनल मतदाता सूची जारी की। इसके हिसाब से दिल्ली में कुल मतदाता 1,46,52,139 हैं। इनमें पुरुष मतदाता 80,55,686 हैं, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 66,35,365 हैं। इसके अलावा, थर्ड जेंडर मतदाता सिर्फ 489 हैं। 18-19 साल के नए मतदाता 2,08,883 व 80 साल से अधिक उम्र के 2,05,035 मतदाता हैं।
लोकसभा चुनाव के मुकाबले 3 लााख75 हजार मतदाता अधिक
लोकसभा चुनाव के मुकाबले इस बार 3 लाख 75 हजार मतदाता अधिक हैं। इस बार मतदाताओं के इस्तेमाल लिए वोटर हेल्पलाइन, पीडब्लयूडी (पर्सन विद डिसएबिलिटी), वोटर टर्न आउट व सी-विजिल एप हैं। वहीं इस बार उम्मीदवारों को ऑनलाइन नामाकंन दाखिल करने की सुविधा दी जाएगी। इसके लिए कार्यशाला आयोजित कर सभी राजनीतिक दलों को प्रशिक्षित किया जाएगा। हालांकि ऑनलाइन पर्चा भरने के बाद उसका पिंट्र आउट लेकर चुनाव अधिकारी के कार्यालय में जमा कराना अनिवार्य होगा।